भोपाल: लंबे माथापची के बाद गुरवार रात को कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) सूबे के नए कैप्टन होंगे. दिल्ली से भोपाल तक दिनभर गहमागहमी के बाद गुरुवार देर रात यह साफ हो पाया कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन काबिज होगा. बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों पहुंचे थे. एमपी के दोनों प्रमुख नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने मैरेथन चर्चा की थी.
इस बीच खबर आ रही हैं कि कमलनाथ सोमवार 17 दिसंबर को पद की शपथ ले सकते हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत विपक्ष के भी कई नेता शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुखिया चंद्रबाबू नायडू, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव, शरद यादव और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह शिरकत कर सकते हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती जिन्होंने सूबे में कांग्रेस को समर्थन दिया हैं वो भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसके अलवा शिवराज सिंह चौहान जो इससे पहले सूबे के मुखिया थे वो भी शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: इन 5 अहम कारणों के चलते राहुल गांधी ने कमलनाथ को बनाया MP का कैप्टन
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में राज्य की 230 सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली है वहीं भाजपा को 109 सीट पर जीत मिली है. बसपा को दो और सपा को एक सीट मिली है.