मध्य प्रदेश: कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- राज्य की जनता को बेवकूफ बना रही है बीजेपी, न ही कोई स्वास्थ्य मंत्री ना गृह मंत्री

कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां न तो गृह मंत्री है और न ही कोई स्वास्थ्य मंत्री. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

कमलनाथ (Photo Credit-PTI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कोरोना महामारी को लेकर मौजूदा बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां न तो गृह मंत्री है और न ही कोई स्वास्थ्य मंत्री. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने इस गंभीर बीमारी को लेकर काफी पहले ही चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा राहुल गांधी द्वारा COVID-19 पर चिंता व्यक्त करने के 40 दिन बाद देश में लॉकडाउन किया गया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी मध्य प्रदेश के लोगों को बेवकूफ बना रही है क्योंकि इतने गंभीर संकट में भी राज्य में न कोई मंत्रिमंडल है, न ही कोई स्वास्थ्य मंत्री या गृह मंत्री है.'

कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की गंभीरता को समझने में लंबा समय लगा दिया और 40 दिनों के बड़े अंतर के बाद लॉकडाउन जैसा महत्वपूर्ण फैसला लिया. क्योंकि उस दौरान केंद्र सरकार का ध्यान राज्य सभा चुनाव को देखते हुए सांसदों को अपने पक्ष में करने पर था. इस वजह से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने में भारी देरी की गई. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: 'हम होंगे कामयाब' गाना गा कर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते दिखे IG विवेक शर्मा, बोले- कोरोना से नहीं डरेंगे तभी ये जंग जीतेंगे (Watch Video)

कमलनाथ ने लॉकडाउन में देरी को लेकर बीजेपी को घेरा-

शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश इकलौता राज्य हैं जहां स्वास्थ्य मंत्रालय में कोई मंत्री ही नहीं है. उन्होंने कहा, पूरे विश्व में एक ही प्रदेश है, जहां ना तो स्वास्थ्य मंत्री है और ना ही गृह मंत्री. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का गठन होना बाकी है. 12 मार्च को, मैंने मॉल और अन्य स्थानों को बंद करने का आदेश दिया, लेकिन मेरे इस्तीफे के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई.

कमलनाथ ने कहा, 'आज पूरी दुनिया गंभीर महामारी की चपेट में है. हर दिन हजारों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. दुनिया के सभी देश सामूहिक तौर पर इसका समाधान तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी इस महामारी की लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ है. कांग्रेस कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार की हरसंभव मदद के लिए तैयार है.'

Share Now

\