लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता गुमान सिंह डामोर ने किया जिन्ना का समर्थन, कहा- 'नेहरू की जिद के कारण हुआ देश का बंटवारा'
गुमान सिंह डामोर (Photo credits: Facebook/Guman Singh Damor)

लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर (Guman Singh Damor) ने बयान देते हुए कहा कि 'देश के टुकड़े के लिए कांग्रेस और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) जिम्मेदार है.

वहीं डामोर ने पाकिस्तान (Pakistan) के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) को विद्वान व्यक्ति बताया. दमोर ने कहा, 'आजादी के समय अगर नेहरू जिद्द नहीं करते, तो इस देश के 2 टुकड़े नहीं होते. मोहम्मद जिन्ना एक एडवोकेट, एक विद्वान व्यक्ति, अगर उस समय यह डिसीजन लिया गया होता कि हमारा प्रधानमंत्री जिन्ना बनेगा, तो इस देश के टुकड़े नहीं होते.'

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार चौहान ने थामा बीजेपी का दामन, उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट न मिलने पर पार्टी से थे नाराज

बता दें कि 12 मई को छठवें चरण के अंतर्गत देश भर में 59 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. इस दौरान मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. इन सीटों पर चुनाव प्रचार का दौर शुक्रवार शाम को ही समाप्त हो चुका है. वहीं सातवें चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव प्रचार का दौर अब भी जारी है और इन सीटों पर आखिरी चरण में 19 मई को मतदान कराई जाएगी.