मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राय की हत्या के बाद बाजार बंद, पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

नरसिंहपुर:  मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राय (Surendra Rai) की गुरुवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर शुक्रवार को गोटेगांव के बाजार बंद हैं. पुलिस के अनुसार, कांग्रेस नेता सुरेंद्र राय गुरुवार शाम अपने साथी कमलेश के साथ पुलिया निर्माण कार्य के सिलसिले में गोंटेगांव थाना क्षेत्र के बिछिया गांव पहुंचे. वहां उनका विवाद हो गया. विवाद के दौरान उन पर दो लोगों ने गोली चला दी. गोली सुरेंद्र व उनके साथी कमलेश को लगी.

दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया, जहां सुरेंद्र की मौत हो गई. जबकि कमलेश का इलाज जारी है. पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "राय ठेकेदार थे और एक सड़क निर्माण का ठेका लिए हुए थे. पुलिया निर्माण को लेकर उनका अजय सिंह और विक्रम सिंह से विवाद हो गया. अजय और विक्रम चाहते थे कि पुलिया की उंचाई ज्यादा रहे, ताकि उनके खेतों में पानी न जाए.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: गौवंश परिवहन के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रशासन ने दोनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून किया लागु

इसी पर विवाद बढ़ा और अजय व विक्रम ने सुरेंद्र व उनके साथी कमलेश पर गोली चला दी. भदौरिया के अनुसार, "गंभीर रूप से घायल राय की जबलपुर में मौत हो गई. वहीं कमलेश का इलाज जारी है. इस मामले में अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. विक्रम की तलाश जारी है." राय की हत्या के विरोध में गोटेगांव में कलचुरी समाज के लेागों ने बाजार बंद कराया है.

भदौरिया के अनुसार, कुछ दुकानें बंद हैं, और पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने नरसिंहपुर के गोटेगांव में गोली का शिकार बने राय के कांग्रेस से जुड़े होने की पुष्टि की है.