Shivraj Singh Chouhan Discharged: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को दी मात, चिरायु अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस महामारी को मात दे दी है. कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद सीएम शिवराज को कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि अभी वह कुछ दिनों तक गर पर आइसोलेशन में रहेंगे.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को मात दे दी है. बुधवार को कोविड-19 से ठीक होने के बाद सीएम शिवराज को कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि अभी वह कुछ दिनों तक घर पर ही आइसोलेशन में रहेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान का आज चौथा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया. इससे पहले उनके तीन रिपोर्ट पॉजिटिव मिले थे. इसलिए वे चिरायु अस्पताल में ही उपचाररत थे. राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बताया था कि मुख्यमंत्री चौहान को घातक वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं और स्वास्थ्य होने तक वे अस्पताल में ही रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद वह इलाज के लिए कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे. इस दौरान वह लगातार अस्पताल से ही अपना कामकाज देख रहे थे. उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक, कोरोना की व्यवस्था व स्थिति की समीक्षा के अलावा कैबिनेट की वर्चुअल बैठक भी की.

मध्य प्रदेश के एक अन्य मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा  भी कोरोना पॉजिटिव है, इसके अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Share Now

\