MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट का 3 जनवरी को हो सकता है विस्तार, सिंधिया खेमे के विधायकों को मिल सकती है जगह

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार एक बार चर्चा में बनी हुई है. दरअसल खबर है कि शिवराज कैबिनेट अक विस्तार 3 जनवरी को हो सकता है. हालांकि इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट में कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी विधायकों को जगह मिल सकती है.

शिवराज सिंह चौहान/ ज्योतिरादित्य सिंधियां (फाइल फोटो-PTI)

भोपाल, 1 जनवरी 2021. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Govt) एक बार चर्चा में बनी हुई है. दरअसल खबर है कि शिवराज कैबिनेट अक विस्तार 3 जनवरी को हो सकता है. हालांकि इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट (Shivraj Singh Cabinet Expansion) में कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी विधायकों को जगह मिल सकती है.

ज्ञात हो कि मौजूदा समय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सूबे में नहीं है. लेकिन खबर है कि जल्द ही वह भोपाल आ सकती हैं. औपचारिक रूप से शपथग्रहण को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. कैबिनेट विस्तार से पहले सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट में शामिल किसे किया जाए यह भारतीय जनता पार्टी अब तक तय नहीं कर पायी है.  यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में आज होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया के इतने समर्थक बन सकते हैं मंत्री

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश कैबिनेट का विस्तार कई महीनों से अटका पड़ा है. एमपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आकर डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत चुका है. शिवराज सिंह चौहान के सामने सबसे बड़ी चुनौती है सिंधिया खेमे के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह देना. जबकि हारे हुए विधायकों को एडजस्ट करने की जिम्मेदारी भी सिंधिया के कंधे पर है. सूबे में हुए उपचुनाव के बाद बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया हुआ है.

Share Now

\