मध्यप्रदेश में आज होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया के इतने समर्थक बन सकते हैं मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits : IANS)

Shivraj Singh Chauhan Cabinet Expansion:  मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमडल का मंगलवार को गठन होने वाला है. पांच से छह मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को पांच से छह मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर 12 बजे होने की संभावना है. मंत्रिमंडल छोटा होगा और पांच से छह मंत्री ही शपथ लेंगे. इसमें दो से तीन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हो सकते हैं.

राज्य में कांग्रेस के 22 विधायकों द्वारा बगावत कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ को 20 मार्च को पद से इस्तीफा देना पड़ा था और भाजपा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद 23 मार्च की रात को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद से ही मंत्रिमंडल गठन के कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज भी इशारों में छोटा मंत्रिमंडल गठित किए जाने की बात कह चुके हैं.