बीजेपी ने वीडी शर्मा को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (Photo Credits: IANS)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद वी.डी. शर्मा (VD Sharma) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने उन्हें बधाई दी है. शर्मा को राकेश सिंह के स्थान पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने शनिवार को शर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया. जारी आदेश में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सांसद शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्ति किया है.

शर्मा की नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, "शर्मा पार्टी के अनुशासित और कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं. संगठन में उन्होंने प्रदेश महामंत्री पद पर रहते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया. शर्मा की अगुवाई में पार्टी नित नई उपलब्धियां हासिल करेगी."

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शर्मा को बधाई देते हुए कहा, "प्रदेश के खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा को मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद करता हूं कि प्रदेश के विकास, प्रगति व प्रदेशवासियों की भलाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो में इनका सहयोग मिलेगा."

उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने लंबी जद्दोजहद और खींचतान के बाद मध्य प्रदेश में पार्टी इकाई प्रमुख के रूप में सांसद शर्मा की ताजपोशी कर दी है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के रास्ते से पार्टी में आए शर्मा की इस नियुक्ति ने एक बात साफ कर दी है कि आने वाले दिनों में राज्य में संघ के एजेंडे को लेकर पार्टी आगे बढ़ेगी. शर्मा का भाजपा में सियासी सफर मुश्किल से सात साल का है.