मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election) के नतीजों में बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस (Congress) सूबे में सरकार बनाने के लिए तैयार है. इस संदर्भ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamal Nath) ने बुधवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. यह बैठक भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में बुधवार शाम 4 बजे होगी. चुनाव नतीजों के बाद यह पहली बैठक बेहद अहम है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, (Jyotiraditya Scindia) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), दीपक बाबरिया (Deepak Babriya) और विवेक तन्खा समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों को किसी भी तरह के संभावित खरीद-फरोख्त से बचने के बारे में बताया जाएगा और विधायकों की उपस्थिति में कांग्रेस अगली रणनीति तय करेगी.
इस मतगणना में भले की कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी को मात दी हो, लेकिन पार्टी के नेता अब सीएम बनने की होड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सिरदर्द बढ़ाने वाले हैं. अब पार्टी नेताओं की जीत भी राहुल गांधी को नई मुश्किलें देने वाले हैं. मंगलवार को जैसे ही कांग्रेस नेताओं को रुझानों में अपनी जीत दिखने लगे वैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस दफ्तर का रुख कर लिया. समर्थकों अपने नेता को सीएम का चेहरा बताने लगे. यह भी पढ़ें- कांग्रेस के सामने बड़ी मुसीबत, 2 राज्यों में 4 मुख्यमंत्री के उम्मीदवार, किसकी होगी ताजपोशी
कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया में सीएम बनने की होड़
कांग्रेस में कमलनाथ (Kamal Nath) समर्थकों ने एक दिन पहले उनके सीएम बनने का पोस्टर लगाए थे तो मतगणना वाले दिन सिंधिया समर्थकों ने उनके बड़े- बड़े कटआउट लगा दिए और उनके सीएम बनने के लिए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस दफ्तर के बाहर सिंधिया के दूसरे पोस्टरों में भी कमलनाथ से ज्यादा बड़ा चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का ही दिखाया गया है, पार्टी के अंदर ही अब नेताओं में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. इससे साफ है कि कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में पार्टी के अंदर सीएम पद की रेस में दोनों नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला होगा.
कांग्रेस ने राज्यपाल से समय मांगा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत से तीन सीट कम कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में है. पार्टी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर समय मांगा है. राज्य में मतगणना का दौर मंगलवार की देर रात तक जारी रहा. कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 109 सीटों पर अटकी है. सरकार बनाने में सक्षम होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर समय मांगा है.
कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने आईएएनएस को बताया कि कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र भेजकर सरकार बनाने का अपना दावा पेश करने के लिए समय मांगा है. राज्यपाल की ओर से देर रात या सुबह का समय मिलता है तो उसी समय पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर अपना दावा पेश करेगा.