भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती अभी भी जारी है. वोटों के रुझान को देखकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी जोड़ तोड़ करके मध्य प्रदेश में सरकार बना सकती है. इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के घर एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच चुके हैं.
हालांकि चुनाव परिणाम का रुझान पूर्ण रूप से नहीं आया है. लेकिन कमलनाथ का कहना है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से आ रही है और उसकी सरकार बनेगी. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में फिर पलटी बाजी, अब कांग्रेस 114 सीटों पर आगे
वहीं दिग्विजय सिंह का चुनाव परिणामों पर कहना है, "अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी है.दोपहर 12 बजे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. लेकिन मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. यदि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो कांग्रेस पार्टी का वनवास ख़त्म हो जाएगा