मध्यप्रदेश: भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, 6 यात्री घायल
भोपाल स्टेशन पर बड़ा हादसा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में बड़ा हादसा हुआ है. भोपाल रेलवे स्टेशन ( Bhopal railway station ) के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर फुट ओवरब्रिज (Footover Bridge) टूट कर गिर पड़ी है. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. हादसे में हुए घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल स्टेशन पर यह हादसा सुबह तकरीबन 9:00 बजे हुआ. हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच के स्थानीय अधिकारीयों और पुलिस के जवानों घायलों को रेस्क्यू कर मलबे में दबे लोगों को निकाला लिया.

हादसे ले बाद भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की परिचालन को रोक दिया गया है.  वहीं हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं पाई है. अधिकारीयों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद कुछ लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्रीज खराब हालत की जानकारी दी गई थी. लेकिन कोई कर्रवाई नहीं की गई है. वहीं कुछ घायलों में कई कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है.

हादसे की तस्वीर:- 

बता दें कि भोपाल जंक्‍शन सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक गिना जाता है. इस स्टेशन से रोज सैकड़ो से ज्‍यादा ट्रेन गुजरती हैं. पिछले साल ग्वालियर (Gwalior) रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह आग लग गई थी. आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी.