राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदनलाल सैनी का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया दुख
राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी का सोमवार शाम निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मदन लाल सैनी को कुछ ही दिन पहले नई दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था.
राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन लाल सैनी (Madan Lal Saini) का सोमवार शाम निधन हो गया. दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) में उन्होंने अंतिम सांस ली. बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मदन लाल सैनी को कुछ ही दिन पहले नई दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. इस बीच, मदन लाल सैनी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर लिखा, 'श्री मदनलाल सैनी जी का निधन बीजेपी परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया. उनकी जन्मजात प्रकृति और सामुदायिक सेवा प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया गया. मेरे संवेदनाए उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति.'
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी मदन लाल सैनी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी राजस्थान के अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं. भगवान उन्हें नुकसान सहन करने की शक्ति दें. उनकी आत्मा को शांति मिले.' फेफड़ों में संक्रमण के चलते जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए सैनी को दो दिन पहले ही नई दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया था. यह भी पढ़ें- राजस्थान के बाड़मेर में हुए पंडाल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
उधर, राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा, 'राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल जी सैनी का निधन प्रदेश के लिए बड़ी हानि है. मदन जी का जीवन सरलता और सादगी का प्रतीक रहा है. उनको मेरी श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं.' मदद लाल सैनी का जन्म 13 जुलाई 1943 को हुआ था और वह भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान मोर्चा से भी जुड़े रहे. वह चार अप्रैल 2018 को राज्यसभा सांसद चुने गए.