Uttarakhand: सीएम के बाद बीजेपी ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, मदन कौशिक को सौंपी कमान

वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मदन कौशिक को शुक्रवार को उत्तराखंड भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की जगह लेंगे।

Madan Kaushik(Photo Credit: FB)

नई दिल्ली, 12 मार्च:  वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मदन कौशिक को शुक्रवार को उत्तराखंड भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वह मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की जगह लेंगे.

भाजपा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मदन कौशिक को उत्तराखंड प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है.’’ उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. यह भी पढ़े:  Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड में आज होगा कैबिनेट विस्तार, 11 मंत्री लेंगे शपथ, इन नामों की चर्चा

 प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से भाजपा के सांसद तीरथ सिंह रावत के शपथ लेने के दो दिनों के बाद ही भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश संगठन में यह बदलाव किया है. रावत आज ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे.

हरिद्वार विधानसभा सीट से चार बार विधायक निर्वाचित कौशिक प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. भाजपा द्वारा राज्य का मुख्यमंत्री पद राजपूत को सौंपे जाने के बाद संगठन का प्रभार ब्राह्मण चेहेरे को सौंपा हैं.

राज्य में राजपूत और ब्राह्मण सर्वाधिक आबादी वाली जातियां हैं. पार्टी ने इससे पहले त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. अगले दिन तीरथ सिंह रावत को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था.

Share Now

\