Uttarakhan Cabinet Expansion: उत्तराखंड का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कैबिनेट विस्तार की है. इस बीच, उत्तराखंड राजभवन (Uttarakhand Raj Bhavan) से मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट विस्तार और शपथ ग्रहण समारोह (Oath-taking Ceremony) का आयोजन आज शाम 5 बजे होगा. इससे पहले उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने शुक्रवार को कहा कि कैबिनेट विस्तार आज होगा. दिल्ली (केंद्रीय नेतृत्व) से नाम मिलने के बाद आज शाम वे शपथ लेंगे. उन्होंने बताया कि संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) वहां चर्चा कर रहा है, वे हमें नाम भेजेंगे जिन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दुष्यंत गौतम ने बताया कि कुल 11 मंत्री (11 Ministers) शपथ लेंगे. इससे पहले शुक्रवार को ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने देहरादून (Dehradun) में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. यह भी पढ़ें- Uttarakhand: कौन हैं उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत? जानिए उनका अब तक का राजनीतिक सफर.
ANI का ट्वीट-
Cabinet expansion and oath-taking ceremony to take place at 5 pm today, as per Uttarakhand Raj Bhavan.
— ANI (@ANI) March 12, 2021
उत्तराखंड में अगले साल के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी नेताओं में उभरे असंतोष को कम करने की भरपूर कोशिश करेगी. आज होने जा रहे कैबिनेट विस्तार में त्रिवेंद सिंह रावत सरकार में मंत्री रहे पुराने चेहरे भी दिखेंगे तो वहीं कई नए लोगों को पहली बार मौका भी मिलेगा.
सीएम से मिले त्रिवेंद्र सिंह रावत-
Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pays a courtesy call to former CM Trivendra Singh Rawat, in Dehradun. pic.twitter.com/Y0V8QwoILG
— ANI (@ANI) March 12, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों के मंत्री बनने के नामों की चर्चा है उनमें प्रदेश उपाध्यक्ष और खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी, किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला, दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत का नाम भी प्रमुख तौर पर शामिल है. उल्लेखनीय है कि गढ़वाल से बीजेपी के सांसद तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.