राम मंदिर विवाद: 6 दिसंबर को आत्महत्या की धमकी देनेवाले बाबा गिरफ्तार, 14 दिन की पुलिस रिमांड पर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छह दिसंबर से पहले सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मंगलवार को तपस्वी छावनी के महंत परमहंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है......

महंत परमहंस दास (Photo Credit-ANI)

लखनऊ/अयोध्या: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के अयोध्या(Ayodhya) में छह दिसंबर से पहले सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मंगलवार को तपस्वी छावनी(Tapasvi Chhawani) के महंत परमहंस(Mahant Paramhans Das) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सीजेएम ने परमहंस दास को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. परमहंस दास ने तपस्वी छावनी मंदिर पर सोमवार को बाबर(Babar) विचारधारा विध्वंस महायज्ञ का ऐलान किया था. छह दिसंबर को दोपहर 12 बजे अपनी चिता बनाकर आत्मदाह करने के निर्णय पर वह अटल थे.

राम मंदिर निर्माण(Ram Mandir Temple) की मांग को लेकर संत परमहंस ने पूर्व में भी अमरण अनशन किया था लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं होने से नाराज महंत परमहंस दास ने आत्मदाह करने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि अक्टूबर माह में आमरण अनशन कर सुर्खियों में आए परमहंस दास को अनशन समाप्त नहीं करने पर पुलिस ने उठाकर पीजीआई में भर्ती कराया था.

यह भी पढ़ें:  राम मंदिर निर्माण: प्रवीण तोगड़िया ने मोदी सरकार से पूछा सवाल, RSS से भी रुख स्पष्ट करने को कहा

जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर जूस पिलाते हुए अनशन समाप्त कराया था. उचित निर्णय न आने पर उन्होंने आत्मदाह के लिए तपस्वी छावनी में अपनी चिता सजा रखी थी और चिता पूजन भी किया था. हालांकि, पुलिस ने धर्मसभा के एक दिन पहले उनकी चिता हटा दी थी.

Share Now

\