Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष तरीके से होंगे, यूपी में राजनीतिक पार्टियों से मुलाक़ात के बाद बोले EC के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार- VIDEO

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस ली. देश में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश पहुंची. जहां पर चुनाव आयोग ने बीजेपी, एसपी समेत सात पार्टियों के नेताओं से मुलाक़ात के बाद कहा कि देश में निष्पक्ष तरीके से चुनाव होंगे.

Rajiv Kumar - Photo Credits ANI

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस ली. देश में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अलग-अलग राज्यों का दौरा कर कर राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात कर समीक्षा कर रही है. ताकि देश में  निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सके. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ही चुनाव आयोग की टीम देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश पहुंची. जहां पर चुनाव आयोग की टीम ने  बीजेपी, एसपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत सात पार्टियों के नेताओं से मुलाक़ात की. मुलाकात के बाद चुनाव आयोग ने मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया को देश में निष्पक्ष तरीके से चुनाव होंगे.

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि  देश में लोकसभा का चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से होंगे. चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई पक्षपात नहीं होगा. मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यूपी में सात राजनीतिक दल हमसे मिलने आए. जिसमें आप, भाजपा, सीपीआई (एम), कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों से- बसपा, सपा और अपना दल शामिल है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: जाति-धर्म और भाषा के नाम पर वोट ना मांगे, चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को दी चेतावनी

Video:

मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राजनितिक पार्टियों के नेताओं ने मुलाक़ात के दौरान उनकी मांग थी कि मतदान के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जो उच्च मानक स्थापित किए गए हैं, उनका और अधिक सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. पुलिस सभी के लिए समान होनी चाहिए, चुनावों में धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

Share Now

\