मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बीजेपी नेता व पूर्व विधायक भैया साहब लोधी ने बुधवार को अपने बेटे के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस मौके पर कांग्रेस सांसद और महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे. लोधी कांग्रेस से बीजेपी में गए थे. कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय शर्मा के अनुसार, "लोधी ने अपने बेटे दिनेश लोधी के साथ बुधवार सुबह बम्बई कोठी में सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. इस मौके पर सिंधिया ने पिता-पुत्र का स्वागत करते हुए कहा कि लोधी का सिंधिया परिवार से पुराना करीबी नाता है. अब वे इस परिवार में वापस आ गए हैं."
वहीं लोधी ने कहा कि वह बीजेपी में घुटन महसूस कर रहे थे, और अब पुराने परिवार में वापस आए हैं. लोधी वर्ष 1998 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे. उसके बाद वर्ष 2008 में उमा भारती की पार्टी जनशक्ति में शामिल हो गए थे और विधानसभा चुनाव हारने के बाद फिर वापस बीजेपी में आ गए थे. अब दो दशक बाद उनकी कांग्रेस में वापसी हो रही है.
यह भी पढ़े: भारत का हिस्सा नहीं रहेगा कश्मीर अगर आर्टिकल 370 हटा
लोधी के दलबदल करने पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा, "लोधी के बीजेपी से जाने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह पहले से ही कांग्रेसी मानसिकता के थे. बीजेपी ने तो उन्हें सम्मान दिया था. अब पार्टी छोड़कर गए हैं, जिससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला."