लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर सियासी लड़ाई तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी. सभी अपनी पार्टी का परचम फहराने मैदान में उतर गए हैं. सभी दल ताबड़तोड़ प्रचार में जुट गए हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जिसमे कांग्रेस ने सौगातों की बरसात कर दी है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया.
कांग्रेस ने घोषणापत्र 2019 का नाम 'जन आवाज' दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कई लुभावने वादे किए हैं, कांग्रेस घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष पी चिंदबरम अपने भाषण में कहा कि देश में बेरोजगारी इस वक्त की सबसे बड़ी समस्या है. हमने इस बात का ध्यान रखा है. मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार के कारण देश में बेरोजगारी की समस्या सबसे अधिक बढ़ी. मोदी सरकार में 4 करोड़ 70 लाख नौकरियां गईं.
LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019
राहुल गांधी ने कहा हमें इस घोषणापत्र को तैयार करने में एक साल का वक्त लिया. जिसमें जनता से जुड़ी हर मुद्दे को ध्यान रखा है. कांग्रेस ने 5 मुख्य वादा किया जिसमें न्याय सबसे पहले है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पर लिखा है कि हम वादा निभाएंगे. 10 लाख लोगों को ग्राम पंचायत में रोजगार दिलाएंगे.
कांग्रेस ने जनता से किया ये वादा
देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को हर महीने सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा
10 लाख युवाओं को सीधे ग्राम पंचायत में ही रोजगार देंगे
22 लाख सरकारी रोजगार और 150 दिन मनरेगा रोजगार की गारंटी.
किसान कर्जा न दे पाए तो वह क्रिमिनल ऑफेंस न हो, सिविल ऑफेंस हो. छोटे उद्योग के लिए लोगों को तीन साल तक अनुमति नहीं लेनी होगी.
जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसे हिंदुस्तान की शिक्षा में दिया जाएगा. बेहतर संस्थानों, स्कूलों तक सबकी आसानी से पहुंच हो.