लोकसभा चुनाव 2019: वोटिंग के दौरान शामली में सुरक्षाबलों ने की फायरिंग

बताया जा रहा है कि कुछ लोग बिना Voter ID के मतदान करने की जिद्द कर रहे थे. उन्हें रोकने के लिए BSF के जवानों ने हवा में फायरिंग की. भीड़ को तितर-बितर करने के बाद वोटिंग फिर से शुरू कर दी गई.

शामली में वोटिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने की फायरिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण के चुनावों में नितिन गडकरी और महेश शर्मा समेत कई दिग्गजों के भविष्य का फैसला मतदार कर रहे हैं. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं, शामली में फायरिंग की खबर आ रही है. वहां सुरक्षा कर्मियों ने हंगामे के बाद हवा में फायरिंग की. जिस मतदान केंद्र में ये घटना घटी वहां अभी वोटिंग शुरू है.

बताया जा रहा है कि कुछ लोग बिना Voter ID के मतदान करने की जिद्द कर रहे थे. उन्हें रोकने के लिए BSF के जवानों ने हवा में फायरिंग की. भीड़ को तितर-बितर करने के बाद वोटिंग फिर से शुरू कर दी गई.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने गुरुवार को आरोप लगाया है कि बुर्के वाली महिलाओं की जांच नहीं हो रही है, जिस कारण फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने कहा, "बुर्के में आकर कौन कितने वोट डाल रहा है, इसका पता नहीं चल रहा है. इस कारण बहुत सारे फर्जी वोट पड़ सकते हैं। ऐसी महिलाओं का चेहरा देखकर ही वोट डलवाया जाना चाहिए."

Share Now

\