लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की चार सीटों पर मतदान आज, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी सहित इन बड़े नेताओं के भाग्य का होगा फैसला

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है. सूबे की ये चार सीटें है गया, जमुई औरंगाबाद और नवादा. चार सीटों पर 44 उम्मीदवार मैदान में हैं और यहां करीब 60 लाख की आबादी है. गुरुवार को होने वाले मतदान एनडीए के चिराग पासवान और महागठबंधन के जीतन राम मांझी के भाग्य का फैसला करेंगे.

चिराग पासवान, जीतन राम मांझी (Photo Credit- IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार की चार लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है. सूबे की ये चार सीटें है गया, जमुई औरंगाबाद और नवादा. चार सीटों पर 44 उम्मीदवार मैदान में हैं और यहां करीब 60 लाख की आबादी है. वोटिंग के लिए इन चारों सीट पर 7,486 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां 45 हजार मतदान कर्मी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा नवादा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. गुरुवार को होने वाले मतदान एनडीए के चिराग पासवान और महागठबंधन के जीतन राम मांझी के भाग्य का फैसला करेंगे. पासवान जमुई सीट से मैदान में हैं तो वहीं पूर्व सीएम मांझी गया सीट पर लड़ रहे हैं.

ये दोनों बिहार की वीआईपी सीटों में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में पहली बार जिन सीटों से चुनावी सभा की शुरुआत की थी वे जमुई और गया ही थीं. बिहार की इन सीटों पर मुकाबला कड़ा है. सुबह से मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने के लिए कतारों में खड़े हैं. बता दें कि इस चुनाव में बिहार में राजनीतिक समीकरण बदले हैं. पिछले चुनाव में एलजेपी और आरएलएसपी एनडीए में शामिल थे और यहां जेडीयू ने अपने बलबूते चुनाव लड़ा था. इस बार लोक जनशक्ति पार्टी और जेडीयू दोनों एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन आरएलएसपी अब महागठबंधन में शामिल है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, बीजेपी और कांग्रेस की राजनीतिक किस्मत का होगा फैसला

जमुई लोकसभा सीट

जमुई लोकसभा सीट (Jamui  Lok Sabha Constituency) पर एनडीए की तरफ से एलजेपी के मौजूदा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर आरएलएसपी के भूदेव चौधरी मैदान में हैं. यहां वोटरों की कुल संख्या 17.09 लाख है. कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें एक महिला उम्मीदवार हैं.

गया लोकसभा सीट

गया लोकसभा सीट (Gaya Lok Sabha Constituency) पर महागठबंधन ने हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को उतारा है. वहीं एनडीए की तरफ से जेडीयू के विजय कुमार मांझी मैदान में हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हरि मांझी ने यहां चुनाव जीता था. गया में वोटरों की कुल संख्या 16.99 लाख है. कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.

नवादा लोकसभा सीट

नवादा लोकसभा सीट (Nawada Lok Sabha Constituency) पर इस बार एनडीए की तरफ से एलजेपी के चंदन कुमार मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी की विभा देवी उम्मीदवार हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के गिरिराज सिंह ने जीत हासिल की थी. यहां वोटरों की कुल संख्या 18.92 लाख है. कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.

औरंगाबाद लोकसभा सीट

औरंगाबाद लोकसभा सीट (Aurangabad  Lok Sabha Constituency) पर महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर हम पार्टी के उपेंद्र प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. वहीं एनडीए की तरफ से बीजेपी के सुशील कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुशील कुमार सिंह ने ही इस सीट पर कब्जा किया था. औरंगाबाद लोकसभा सीट के तहत वोटरों की कुल संख्या 7.37 लाख है.

Share Now

\