लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ में होगा अखिलेश बनाम निरहुआ का मुकाबला, बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को उतारा मैदान में

ज्ञात हो कि आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मौजूदा सांसद है. उन्होंने बीजेपी के रमाकांत यादव को 63204 वोटों से हराया था. हालांकि, तब बीएसपी के शाह आलम को 2,66,528 वोट हासिल हुए थे.

भोजपुरी गायक व अभिनेता दिनेश लाल यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Azamgarh Loksabha Seat: लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मिय तेज हो गई हैं. सभी सियासी पार्टियों में सितारों की एंट्री भी तेजी से हो रही हैं. बीजेपी में भी भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) ने एंट्री ली. पार्टी ने उन्हें आजमगढ़ से टिकट भी दिया है. आजमगढ़ सीट पर उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से होगा. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री इस सीट से मैदान में उतारे हैं.

बता दें कि निरहुआ ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने माया-अखिलेश गठबंधन पर हमला बोला था. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को 'बोल बच्चन' करार दिया था. उन्होंने कहा था, "देश के लिए कुछ करने की तमन्ना थी, इसीलिए राजनीति में आया हूं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे विकास से प्रेरणा लेकर भाजपा से जुड़ा हूं. इससे पहले कई पार्टियों में कलाकार के रूप में प्रचार कर चुका हूं. पहली बार किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हूं. देशहित में जो काम कर रहा है, उससे जुड़ने में गर्व महसूस हो रहा है."

ज्ञात हो कि आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मौजूदा सांसद है. उन्होंने बीजेपी के रमाकांत यादव को 63204 वोटों से हराया था. हालांकि, तब बीएसपी के शाह आलम को 2,66,528 वोट हासिल हुए थे.

Share Now

\