लोकसभा चुनाव 2019: जानें MIM के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी के पास है कितने करोड़ की संपत्ति
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Photo: IANS)

हैदराबाद: एआईएमआईएम (MIM) के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के लिए अपना पर्चा भरा है और घोषणा की है कि उनके पास 13 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है. ओवैसी द्वारा सोमवार को दायर हलफनामे के अनुसार, उनके पास 12 करोड़ रूपये मूल्य की अचल संपत्ति और एक करोड़ सड़सठ लाख रूपये मूल्य की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनपर नौ करोड़ तीस लाख रूपये की देनदारी भी है. उनके पास दो लाख रूपये की नकद राशि है. वर्ष 2017-18 के दौरान उनकी आय 10,01,080 रूपये थी. वर्ष 2016-17 में उनकी आय 13,33,250 थी .

उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन एक भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. ओवैसी लोकसभा में लगातार चौथी बार निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.  वे हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.