लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, पहली अग्निपरीक्षा के लिए तैयार मोदी सरकार
सुमित्रा महाजन ने 50 से ज्यादा सदस्यों के समर्थन की गिनती की और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर किया. उन्होंने इसके लिए वक्त तय करने की बात भी कही.
नई दिल्ली: बुधवार से लोकसभा के मॉनसून सत्र का आगाज हुआ. इस दौरान कांग्रेस, टीडीपी समेत एनी विरोधी पार्टियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, लोकसभा की कार्रवाई के दौरान टीडीपी सांसदों ने वेल में जाकर नारेबाजी की. केन्द्रीय मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि वह विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लें. अनंत कुमार ने कहा है कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तैयार है.
इस बीच सुमित्रा महाजन ने 50 से ज्यादा सदस्यों के समर्थन की गिनती की और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर किया. उन्होंने इसके लिए वक्त तय करने की बात भी कही.
बता दें कि संसद का मानसून सत्र राज्यसभा में भी हंगामे के साथ शुरू हुआ. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. सांसदों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में भाषण देने के बाद राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने शून्य काल का आह्वान किया. तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.