लोकसभा चुनाव 2019: हेमा मालिनी-धर्मेंद्र के बाद सनी देओल ने भी जॉइन की बीजेपी, पंजाब के गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कई राजनीतिक पार्टियों ने फिल्मी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सूची में उर्मिला मातोंडकर, निरहुआ और हेमा मालिनी जैसे कई सितारों का नाम शुमार है. हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र भी पहले से ही बीजेपी का हिस्सा है
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए कई राजनीतिक पार्टियों ने फिल्मी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सूची में उर्मिला मातोंडकर, निरहुआ और हेमा मालिनी जैसे कई सितारों का नाम शुमार है. हेमा मालिनी (Hema Malini) के अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra) भी पहले से ही बीजेपी (BJP) का हिस्सा है. अब हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बाद सनी देओल (Sunny Deol) ने भी बीजेपी जॉइन कर ली है. रक्षामंत्री एवं भाजपा नेता निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में एक्टर बीजेपी में शामिल हुए. खबरों की माने तो सनी पंजाब की गुरदासपुर (Gurdaspur) सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. जाहिर सी बात है कि सनी की लोकप्रियता का बीजेपी को फायदा हो सकता है.
हाल ही में सनी देओल और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस फोटो को देखने के बाद ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं. हालांकि, असल में इस बात का पता नहीं चल पाया था कि सनी और अमित शाह की मुलाकात हुई है की नहीं.
आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने साल 2004 में बीजेपी की टिकट पर बीकानेर (Bikaner) से चुनाव लड़ा था. उनको विजय भी प्राप्त हुई थी लेकिन उसके बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली. अगर हेमा मालिनी की बात करें तो वह इस बार मथुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं.