लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन के अलावा कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कालेज में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, लेकिन अब बहन जी को समझ आ गया है कि एसपी और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है.”
उन्होंने आगे कहा “समाजवादी पार्टी ने मायावती को अंधेरे में रखा. इसलिए अब बहन जी खुले आम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती है.”
PM Modi addresses public meeting in Pratapgarh, UP. Dial 9345014501 to listen LIVE. #DeshKiPasandModi https://t.co/Z3u3ZFVsCN
— BJP (@BJP4India) 4 मई 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा “नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर और राज परिवार में पैदा नहीं हुआ है. ये मोदी भारत मां की धूल फांककर बड़ा हुआ है. ये मोदी 5 दशक तक बिना रुके बिना थके, सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और भारत माता के लिए तपस्या की है.”
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ क्षेत्र में पिछली बार अपना दल के कुंवर हरिवंश सिंह ने चुनाव जीता था. इस बार बीजेपी ने यह सीट अपना दल को न देकर पार्टी के चुनाव चिह्न कमल पर संगमलाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि संगमलाल अपना दल-एस के ही विधायक हैं.