Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी (SP) पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा पिछले चार चुनावों में लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हारती आ रही है.
ओवैसी ने कहा, "अखिलेश यादव 2014, 2017, 2019 और फिर 2022 में हुए चुनावों में भाजपा से हार गए. इन चारों चुनावों में से 2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को अपने इतिहास में सबसे ज्यादा मुस्लिम वोट मिले. इसके बावजूद वह भाजपा को सत्ता में आने से रोक नहीं सके."
उन्होंने आगे कहा, "अगर SP वाकई मुस्लिमों की पार्टी है, जैसा कि वह दावा करती है, तो उसे यह बताना चाहिए कि वह मुसलमानों के लिए क्या करने जा रही है. उसे यह भी बताना चाहिए कि वह भाजपा को कैसे रोकेगी."
#WATCH | Hyderabad: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "Akhilesh Yadav lost elections in 2014, 2017, 2019, and then 2022 against BJP. Out of these four elections, in the 2022 Vidhan Sabha elections, the Samajwadi Party won the maximum number of Muslim votes in its history. Still,… pic.twitter.com/AkFpWSc5kC
— ANI (@ANI) February 21, 2024
ओवैसी के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सपा को घेरने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. AIMIM मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़ती है और माना जाता है कि उसकी मौजूदगी से सपा के वोटों में सेंध लग सकती है.
गौरतल बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है और किसी भी पार्टी के लिए उनकी सियासी सफलता महत्वपूर्ण है. ऐसे में ओवैसी का यह बयान सपा के लिए चुनौती पेश कर सकता है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन तय हो गई है. दोनों पार्टियों में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, जिस पर कांग्रेस राजी हो गई है.