नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में रविवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में फैले 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया. इस चरण में उत्तर प्रदेश में 13, (हाई-प्रोफाइल वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र सहित), बिहार (Bihar) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आठ-आठ, पश्चिम बंगाल में नौ, झारखंड में तीन, हिमाचल प्रदेश में चार, चंडीगढ़ में एक और पंजाब के सभी 13 निवार्चन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.
छह राज्यों में संसदीय सीटों के कई बूथों और दो विधानसभा क्षेत्रों में भी पुन: मतदान हो रहा है. इन सीटों में केरल के कन्नूर और कासरगोड, तमिलनाडु की धर्मपुरी, थेनी, तिरुवल्लूर, कुड्डलोर और ईरोड, हरियाणा के फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश का आजमगढ़, पश्चिम बंगाल का बांकुरा.
आंध्र प्रदेश का चित्तूर संसदीय और चंदगिरी विधानसभा क्षेत्र और ओडिशा जिले के 34 विधानसभा प्रखंडों में हो रहा है. तमिलनाडु में चार विधानसभा सीटों पर, कर्नाटक में दो और पणजी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है.