लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अतिविशिष्ट लोकसभा सीट में शुमार अमेठी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आमने-सामने होंगे. भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शाम 4.35 बजे अमेठी के जगदीशपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह एक चुनावी जनसभा का संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अमेठी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.
प्रियंका के कार्यालय से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, प्रियंका गांधी दो दिनों तक अमेठी में कैंप करके अपने भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी. जानकारी के मुताबिक, हैदरगढ़ के पास अमेठी सीमा में प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड बनाया गया है. प्रियंका पूर्वाह्न 10.45 बजे अमेठी सीमा में प्रवेश करेंगी. कांग्रेस महासचिव यहां बाजार शुकुल मुसाफिरखाना समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करेंगी.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी
इसके बाद देर शाम भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी. गेस्ट हाउस में प्रियंका रात्रि विश्राम करेंगी. इसके बाद 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे गेस्ट हाउस से प्रियंका का काफिला निकलेगा जो सलोन के रास्ते दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करते हुए अमेठी पहुंचेगा. अमेठी में शाम पांच बजे प्रियंका रोड शो करेंगी.