लोकसभा चुनाव 2019: टिकट की राह देख रहीं सुमित्रा महाजन ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, कहा- पार्टी अब असमंजस दूर करे
सुमित्रा महाजन (Photo Credits- Getty Images)

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने शुक्रवार को कहा कि वो 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) नहीं लड़ना चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूछा है कि अभी तक इंदौर (Indore) से किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान क्यों नहीं किया गया है? दरअसल, सुमित्रा महाजन ने पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बीजेपी ने अभी तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है? संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में कोई संकोच हो रहा है. सुमित्रा महाजन ने कहा कि मैंने पहले ही ये फैसला उनपर छोड़ दिया था. इसलिए वह ऐलान कर रही हैं कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगी, ताकि पार्टी बिना किसी संकोच के साथ निर्णय ले सके.

दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट से लगातार आठ बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन की उम्मीदवारी पर अब तक रहस्य के बादल छाये थे. 'ताई' के नाम से मशहूर सुमित्रा महाजन इंदौर सीट से चुनावी टिकट की शीर्ष दावेदार थीं. लेकिन इस सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की अब तक घोषणा नहीं की है. सुमित्रा महाजन की उम्र 75 पार हो चुकी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार उनका टिकट कट सकता है. हालांकि, ऐसी संशय की स्थिति को देखते हुए सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा था कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देना उनकी पार्टी का फैसला है. इसकी वजह से पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता चुनाव मैदान में नहीं उतर पाए. अमित शाह के इस बयान के बाद सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को चुनाव लड़ने से मना कर दिया. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: भोपाल में दिग्विजय सिंह को शिकस्त देने के लिए शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारेगी बीजेपी?

बहरहाल, मीडिया के एक हिस्से में आई खबरों में कयास लगाया गया कि बीजेपी द्वारा इंदौर सीट से इस बार मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ को दिया जा सकता है. गौड़ शहर की महापौर और क्षेत्र क्रमांक-चार से बीजेपी की विधायक हैं.