चुनावी हलफनामा: सोनिया गांधी के पास न बंगला न गाड़ी, स्मृति ईरानी की कॉलेज की डिग्री भी आधी-अधूरी

सोनिया गांधी ने रायबरेली से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा. निर्वाचन आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक सोनिया गांधी के पास कुल 11.82 करोड़ रुपये की संपत्ति है, लेकिन उनके नाम पर कोई गाड़ी और बंगला नहीं है.

राजनीति Dinesh Dubey|
Disha Patani ने पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस की लाइव इवेंट में फटी रह गई फैंस की आंखें, देखें लेटेस्ट Hot Photos
  • 83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
  • Close
    Search

    चुनावी हलफनामा: सोनिया गांधी के पास न बंगला न गाड़ी, स्मृति ईरानी की कॉलेज की डिग्री भी आधी-अधूरी

    सोनिया गांधी ने रायबरेली से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा. निर्वाचन आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक सोनिया गांधी के पास कुल 11.82 करोड़ रुपये की संपत्ति है, लेकिन उनके नाम पर कोई गाड़ी और बंगला नहीं है.

    राजनीति Dinesh Dubey|
    चुनावी हलफनामा: सोनिया गांधी के पास न बंगला न गाड़ी, स्मृति ईरानी की कॉलेज की डिग्री भी आधी-अधूरी
    सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी (Photo Credits: IANS)

    नई दिल्ली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रायबरेली से और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) लड़ने के लिए नामांकन भरा. निर्वाचन आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे (Poll Affidavit) के मुताबिक सोनिया गांधी के पास कुल 11.82 करोड़ रुपये की संपत्ति है, लेकिन उनके नाम पर कोई गाड़ी और बंगला नहीं है. जबकि स्मृति ईरानी ने बताया है कि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा नहीं किया है. उनके पास 1.75 करोड़ की चल और 2.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

    उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी से अपना नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी है. नामांकन भरने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे. इससे पहले उन्होंने लगभग चार किलोमीटर का रोड शो भी निकाला. बता दें कि स्मृति साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद वे राहुल गांधी से 1.07 लाख मतों से हार गई थीं.

    स्मृति इरानी सिर्फ बारहवीं पास-  

    मंत्री स्मृति इरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में 4.71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. साल 2014 से तुलना करे तो उनकी सम्पत्ति करीब 56 लाख बढ़ी है. इरानी के हलफनामे के अनुसार 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की खेती की जमीन और 1.50 करोड़ का मकान शामिल है. 31 मार्च तक स्मृति के पास 6 लाख 24 हजार रुपए कैश और बैंक में 89 लाख से ज्यादा की रकम जमा है. उन्होंने साल 1991 में हाईस्कूल और 1993 में बारहवीं की परीक्षा पास की. स्मृति इरान ग्रैजुएट नहीं है. हलफनामे के मुताबिक स्मृति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पत्राचार से बीकॉम में दाखिला लिया था. लेकिन इसे पूरा नहीं किया. वह साल 1994 में प्रथम वर्ष की छात्रा थीं.

    यह भी पढ़े- स्मृति ईरानी की डिग्री पर कांग्रेस ने कसा तंज, ‘मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’ बनाया गाना

    उधर, सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरने के समय सोनिया की तरफ से भरे गए शपथपत्र के अनुसार, उनके पास नकद के रूप में केवल 60,000 रुपये हैं और 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है.

    उन्होंने रिलायंस हाइब्रिड बांड जी समेत शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का करमुक्त बांड है. सोनिया ने इसके अलावा पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना(एनएसएस) में 72,25,414 रुपये निवेश किया हुआ है.

    सोनिया गांधी के पास है 88 किलो चांदी-

    सोनिया के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं. उनका इटली में 7,52,81,903 रुपये मूल्य की विरासत में मिली संपत्ति में भी हिस्सा है. शपथपत्र के अनुसार, उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी से पांच लाख रुपये का कर्ज भी लिया है. यूपीए अध्यक्ष के पास 59,97,211 रुपये की कीमत के आभूषण भी हैं, जिसमें 88 किलो चांदी शामिल है.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Close
    Latestly whatsapp channel