लोकसभा चुनाव 2019: शरद पवार ने कहा- मोदी ‘राष्ट्रीय आपदा’ हैं, उन्हें हराना जरूरी
शरद पवार और पीएम मोदी (Photo Credits: File/PTI)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक ‘राष्ट्रीय विपदा’ हैं और देश को सुरक्षित रखने के लिए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उन्हें हराना जरूरी है. पवार ने कहा कि मोदी को ना तो देश का नेतृत्व करने में विपक्ष की क्षमता की बात करनी चाहिए और ना ही पवार परिवार में एकता की. उन्होंने कहा कि संप्रग ने 2004 से लेकर एक दशक तक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश को अच्छी तरह चलाया था. राकांपा संप्रग का हिस्सा थी. पवार ने कहा, ‘‘हम देश अच्छे से चला सकते हैं. मोदी को हमारी क्षमता की फिक्र करने की जरूरत नहीं है.’’

पवार ने वर्धा की एक रैली में अपने खिलाफ निजी हमले के लिए भी प्रधानमंत्री की आलोचना की. मोदी ने वर्धा की रैली में कहा था कि पवार की राकांपा से पकड़ कमजोर हो गयी है और उनके परिवार में विवाद चल रहा है. पवार ने कहा, ‘‘मैं अपने घर में खुश हूं. आपको चिंता की जरूरत नहीं है. आपके जीवन में आपका कोई घर नहीं रहा.’’ यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: शरद पवार ने कहा- बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है पर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम नहीं बनेंगे

राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री एक अप्रैल को रैली के लिए वर्धा गये लेकिन महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम नहीं गये. वह गांधीवादी होने का दावा करते हैं और चरखा चलाते हुए तस्वीरें खिंचाते हैं लेकिन उन्होंने सेवाग्राम आश्रम जाकर श्रद्धांजलि देना सही नहीं समझा. उन्होंने किसानों को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा.