लोकसभा चुनव 2019: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कदावूर शिवादासन का निधन
कांग्रेस (Photo Credits: PTI)

तिरुवनंतपुरम:  कांग्रेस (Congress) पार्टी के वरिष्ठ नेता कदावूर शिवादासन (Kadavur Shivdasani) का शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 87 वर्ष के थे और उनका निमोनिया का उपचार चल रहा था. चार बार विधायक रह चुके शिवादसन के. करुणाकरन और ए.के एंटनी के कैबिनेट में मंत्री थे.

अपने गृह जिले कोल्लम से एक ट्रेड यूनियन नेता के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले शिवदासन 1980 और 1982 में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री और वाईएसआर नेता विवेकानंद रेड्डी का निधन, निजी सहायक ने दर्ज कराई FIR

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का रुख किया और पार्टी के टिकट पर 1991 और 2001 के चुनाव में जीत दर्ज की. 2006 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते शिवादासन ने राजनीति से संन्यास ले लिया था. उनका अंतिम संस्कार कोल्लम में होगा.