समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए शुक्रवार सुबह छह प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करने के बाद शाम को तीन उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने कुल नौ प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है. जारी की गई दूसरी सूची में तीन महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. कन्नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) को फिर से इसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने हरदोई से उषा वर्मा और लखीमपुर खीरी सीट से पूर्वी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले जिन छह प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई थी. उसमें मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) समेत अन्य नेताओं के नाम हैं.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे. धर्मेन्द्र यादव बदायूं से, अक्षय यादव फिरोजाबाद से, कमलेश कठेरिया इटावा, भाईलाल कोल रॉबर्टसगंज और शब्बीर बाल्मीकि बहराइच से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने मैनपुरी सीट मुलायम के लिए छोड़ दी है जो फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं. वह 1996, 2004 और 2009 में मैनपुरी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में कर चुके हैं. मुलायम ने 2014 का चुनाव आजमगढ़ और मैनपुरी से लड़ा था और दोनों ही जगह विजयी हुए थे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह को BJP ने दिया बड़ा झटका, नवादा से टिकट कटा, LJP के खाते में गई सीट
Samajwadi Party releases another list of three candidates for Lok Sabha elections 2019. Dimple Yadav to contest from Kannauj, Usha Verma from Hardoi and Poorvi Verma from Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/bQ0Op4qymA
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ गठबंधन कर लड़ रही है. गठबंधन के तहत एसपी 37 सीटों पर, आरएलडी तीन और बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दो सीटें- अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई हैं.