लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, वापस लौटना पड़ा दिल्ली, देखें Video
राहुल गांधी की फ्लाइट में आई खराबी (Photo Credits: Twitter@RahulGandhi)

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की फ्लाइट (Flight) के इंजन (Engine)  में खराबी आने के कारण उन्हें वापस दिल्ली (Delhi) लौटना पड़ा. राहुल गांधी पटना (Patna) जा रहे थे. राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शुक्रवार को ट्वीट कर बताया, 'आज हमारी पटना की फ्लाइट के इंजन में खराबी आ गई. इसलिए हमें दिल्ली वापस लौटना पड़ रहा है. समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में आज होने वाली सभाएं देर से होंगी. असुविधा (Inconvenience) के लिए खेद है.'

गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी बिहार के समस्तीपुर, ओडिशा के बालासोर और उसके बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के संगमनेर में जनसभाएं करने वाले थे. अब इन जगहों पर उनकी ये सभाएं देर से शुरू होंगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की समस्तीपुर सीट पर रामचंद्र पासवान को फिर से चुनौती दे रहे हैं डॉ. अशोक कुमार

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ. तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.