लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, वर्धा में होगी पहली रैली
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे जबकि देशभर में सात चरण में मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 अप्रैल यानी सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में सबसे पहले वर्धा (Wardha) में एक रैली करेंगे, जहां पहले चरण में मतदान होगा. इसके बाद वे राजामुंदरी और सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पीएम मोदी के महाराष्ट्र में आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करने की संभावना है. बीजेपी नेता ने बताया कि पीएम मोदी महाराष्ट्र में संभवत: आठ रैलियां करेंगे. यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे और चौथे चरण में अधिक संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है.
उन्होंने बताया कि अब तक लोकसभा चुनाव के राज्य में चार चरणों में से हर चरण के लिए दो-दो रैलियों की योजना बनाई गई है. महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव होना है. पीएम मोदी के मुंबई में जनता को संबोधित किए जाने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शहर में अब तक केवल एक रैली की योजना है जहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नजर आएंगे. मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं, जबकि पूरे महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. यह भी पढ़ें- 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम: पीएम मोदी ने कहा- देश लूटने वाले लोगों को मैं जेल के दरवाजे तक ले गया
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने मुंबई की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे जबकि देशभर में सात चरण में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. सातों चरण के मतदान संपन्न हो जाने पर वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी.
भाषा इनपुट