प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को 'मैं भी चौकीदार' (Main Bhi Chowkidar) कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 500 जगहों पर मौजूद लोगों से सीधे बात कर रहे हैं. इस दौरन पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी. साल 2014 से सारी चीजें इकट्ठा करना और समेटने का काम मैं कर रहा हूं. आपकी मदद से जेल के दरवाजे तक तो मैं इन लोगों को ले गया, कुछ जमानत पर हैं और कुछ डेट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी (BJP) ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कोने-कोने में जाने की नौबत आई. तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तब मैंने कहा था कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि मैं जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा. एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.
पीएम मोदी ने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है. चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को राजा-महाराजा की जरूरत नहीं है. देश की जनता को हुकुमदारों की जरूरत नहीं है. देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है. उन्होंने कहा कि देश की जनता फिर से एक बार हमे देश की सेवा करने का मौका देने वाली है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सुशील मोदी बोले- शत्रुघ्न सिन्हा छोड़िए डोनाल्ड ट्रंप भी आ जाएं तो पटना साहिब से बीजेपी को नहीं हरा सकते
PM Modi in Delhi: I convey my greetings to all 'Chowkidars' across the nation who have joined this Main Bhi Chowkidar program https://t.co/pupFsaSfue
— ANI (@ANI) March 31, 2019
PM Narendra Modi on airstrikes, at'Main Bhi Chowkidar' program in Delhi: I have complete trust on the armed forces. I have trust on their ability and disciple and what they can achieve. pic.twitter.com/QFS9Lg9OU7
— ANI (@ANI) March 31, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि एक अध्यापक अपना कर्तव्य निभाता है तो विद्यार्थी का भविष्य बादल जाता है. एक पुलिस वाला अपना कर्तव्य निभाता है तो समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है और उस अर्थ में हमारे देश में मुझे जो सफलता मिली है उसका मूल कारण जन भागीदारी है.