पीएम मोदी का एक और सनसनीखेज आरोप, कहा- राजीव गांधी ने INS विराट का इस्तेमाल 'निजी टैक्सी' की तरह किया था
पीएम मोदी और पूर्व पीएम राजीव गांधी (Photo Credits: Twitter/PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlia Maidan) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर पहली रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि जब राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत आईएनएस विराट (INS Viraat) का उपयोग ‘निजी टैक्सी’ के रूप में करता था. इससे पहले भी पीएम मोदी ने राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ करार दिया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि जिस नेता के नाम से वे वोट मांगते हैं, जब उनके ‘कुकृत्यों’ को बेनकाब किया जाता है तो वे क्यों सुलग जाते हैं? उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राजीव गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार और नौसेना ने उनके परिवार और ससुराल पक्ष की मेजबानी की और उनकी सेवा में एक हेलीकाप्टर को भी लगाया गया. मोदी ने कहा, ‘आईएनएस विराट का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी की तरह करके इसका अपमान किया गया. यह तब हुआ जब राजीव गांधी और उनका परिवार 10 दिनों की छुट्टी पर गये हुए थे. आईएनएस विराट को हमारी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया गया था, किन्तु इसका मार्ग बदल कर गांधी परिवार को लेने के लिए भेजा गया जो अवकाश मना रहा था.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि गांधी परिवार को लेने के बाद आईएनएस विराट द्वीप पर 10 दिनों तक खड़ा रहा.

पीएम मोदी ने सवाल किया, ‘राजीव गांधी के साथ उनके ससुराल के लोग भी थे जो इटली से आये थे. सवाल यह है कि क्या विदेशियों को एक युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया?’ मोदी ने कहा, ‘क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल निजी अवकाश के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए ?’ विमान वाहक आईएनएस विराट को भारतीय नौसेना में 1987 में सेवा में लिया गया था. करीब 30 वर्ष तक सेवा में रहने के बाद 2016 में इसे सेवा से अलग किया गया. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: संजय निरुपम ने औरंगजेब से की पीएम मोदी की तुलना, कहा- वे मुगल शासक के आधुनिक अवतार, देखें Video

देखें वीडियो-

‘आप’ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘दिल्ली शासन का नाकामपंथी मॉडल देख रही है. लोग यहां देश बदलने आए थे लेकिन खुद बदल गए. उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन दिया और भारत के दुश्मनों को मजबूत किया.’ आप सरकार के संदर्भ में ‘नाकामपंथी’ की व्याख्या करते हुए मोदी ने कहा कि इसका मतलब है दिल्ली के अस्पतालों में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को अनुमति नहीं देना. उन्होंने कहा कि इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कर बीजेपी ने दिल्ली में प्रदूषण और जाम घटाया.

भाषा इनपुट