Madhya Pradesh Exit Poll Predictions: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) संपन्न हो चूका है. सूबे की 29 संसदीय सीटों के लिए मतदान चार चरणों में हुए. इस दौरान अधिक से अधिक सीटें जितने के लिए सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया.
Lok Sabha Elections 2019 Phase 7 Voting Live News Updates: Madhya Pradesh Lok Sabha Exit Poll Results 2019: मध्य प्रदेश में फिर बाजी मारेगी बीजेपी, कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ
लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इन सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वाराणसी सीट भी शामिल है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इन सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वाराणसी सीट भी शामिल है. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा. 23 मई को नतीजे आएंगे. अंतिम चरण के चुनाव में कुल 918 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. लगभग 10 करोड़ मतदाता आज इनके भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
सातवें चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. पीएम मोदी वाराणसी से बीजेपी उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला एसपी की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से है. इनके अलावा, बीजेपी के खेमे से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमा रही हैं. इनके अलावा, प्रमुख उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से, भोजपुरी गायक रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हैं.