छठे चरण के तहत देश की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक दिल्ली की 7 सीटों पर 36.73 फीसदी, हरियाणा की 10 सीटों पर करीब 47.57 फीसदी, यूपी में 40.96 फीसदी, बिहार में 48.53 फीसदी, मध्य प्रदेश में 48.53 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 55.60 फीसदी, झारखंड में 54.09 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.
छठे चरण के तहत देश की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक दिल्ली की 7 सीटों पर 31.15 फीसदी, हरियाणा की 10 सीटों पर करीब 38.31 फीसदी, यूपी में 34.30 फीसदी, बिहार में 35.22 फीसदी, मध्य प्रदेश में 41.69 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 55.60 फीसदी, झारखंड में 47.20 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.
रविवार को छठे चरण में आठ सीटों पर मतदान के दौरान घाटल से बीजेपी कैंडिडेट भारती घोष पर टीएमसी समर्थकों ने हमला कर दिया वहीं, बंगाल के बीजेपी चीफ दिलीप घोष पर भी हमले की कोशिश की गई.
West Bengal: Vehicles in BJP Candidate from Ghatal, Bharti Ghosh's convoy vandalized. BJP has alleged that TMC workers are behind the attack pic.twitter.com/xdsJNkKhV8— ANI (@ANI) May 12, 2019
दिल्ली के सबसे पुराने मतदाता, 111 वर्षीय बचन सिंह ने संत गढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Delhi's oldest voter, 111-year old Bachan Singh after casting his vote at a polling booth in Sant Garh. #Phase6 #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/RP6MIAsk5B— ANI (@ANI) May 12, 2019
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइन्स के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal casts his vote at a polling booth in Civil Lines. #LokSabhaElections2019 #Phase6 pic.twitter.com/AtVTdUMItm— ANI (@ANI) May 12, 2019
दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पति रॉबर्ट वाड्रा ने मतदान किया.
Delhi: Earlier visuals of Priyanka Gandhi Vadra and Robert Vadra casting their vote at a polling booth in Sardar Patel Vidyalaya at Lodhi Estate #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/BNssOoIAQq— ANI (@ANI) May 12, 2019
दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने औरंगजेब लेन एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया.
Delhi: External Affairs Minister Sushma Swaraj after casting her vote at a polling booth in NP Senior Secondary School in Aurangzeb Lane. #LokSabhaElections2019 #Phase6 pic.twitter.com/OwqUzkY7Lt— ANI (@ANI) May 12, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव मुख्य मुद्दों पर लड़ा जाएगा. बेरोजगारी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. इसके बाद किसानों की परेशानी दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है. राहुल ने कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है और हमने चुनाव में प्यार का इस्तेमाल किया है जबकि नरेंद्र मोदी नफरत का प्रचार कर चुनाव लड़ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि प्यार ही जीतेगा.
Congress President Rahul Gandhi after casting his vote: The election was fought on key issues including demonetization, farmer problems, Gabbar Singh Tax and corruption in #Rafale. Narendra Modi used hatred in the campaign and we used love and I am confident love will win pic.twitter.com/gE1BgvQzPc— ANI (@ANI) May 12, 2019
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी औरंगजेब लेन में एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi arrives to cast his vote at a polling booth in NP Senior Secondary School in Aurangzeb Lane. pic.twitter.com/KH6ngS7GqF— ANI (@ANI) May 12, 2019
पूर्वी दिल्ली से AAP कैंडिडेट आतिशी ने वोट डाला. इस सीट से वह बीजेपी के गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ लड़ रही हैं.
AAP Candidate from East Delhi, Atishi after casting her vote at a polling booth in Kamla Nehru Govt Sarvodaya Vidyalaya in Jangpura. She is up against BJP's Gautam Gambhir and Congress's Arvinder Singh Lovely pic.twitter.com/eMJD9NmCqH— ANI (@ANI) May 12, 2019
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के छठे चरण (6th Phase) के तहत रविवार को देश के सात राज्यों की 59 सीट पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में मतदान है. बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं हरियाणा की 10, झारखंड की चार, उत्तर प्रदेश की 14 और नई दिल्ली की सात सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में चार मुख्यमंत्रियों भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव और शीला दीक्षित की किस्मत दांव पर है.
इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में यूपी की आजमगढ़ से एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर, मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मुरैना सीट से, बीजेपी से राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस से एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में तथा गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव के इस चरण को बीजेपी के लिये कड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने इनमें से 45 सीटें जीतीं थीं. जबकि तृणमूल कांग्रेस को आठ, कांग्रेस को दो और समाजवादी पार्टी और एलजेपी को एक-एक सीट पर जीत मिली थी. बीजेपी ने 2014 के चुनाव में इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की थी.