देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री और BJP सांसद बीसी खंडूरी की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीसी खंडूरी डिफेंस से जुड़ी संसदीय कमिटी के चेयरमैन थे लेकिन सच बोलने की वजह से उन्हें हटा दिया गया. बता दें कि बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष ने जीएसटी से कारोबारियों को नुकसान पहुंचने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की इस भयंकर गलती के लिए मैं आपसे उनकी तरफ से माफी मांगता हूं.
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी को पिछले साल रक्षा मामलों की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जम कर तंज किये थे. इसका उल्लेख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपनी रैली के दौरान भी किया. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का दून दौरा, जनसभा को संबोधित कर शहीद जवानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
Rahul Gandhi in Dehradun: He (BC Khanduri) gave all his life to Army. But when he asked a question on national security in Parliament & spoke the truth that the way govt should help Army, it is not there, then he was removed from the Chairmanship of that Committee. pic.twitter.com/db1DOBTxqr
— ANI (@ANI) March 16, 2019
राहुल गांधी ने देहरादून की रैली में चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए. राहुल ने आगे कहा, '4 साल में अच्छे दिन आएंगे से चौकीदार चोर है का नारा आ गया.' उन्होंने कहा, 'मनीष खंडूरी जी के पिता जी बीसी खंडूरी डिफेंस से जुड़ी संसदीय कमिटी में थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा की. खंडूरी जी ने सेना के पास हथियार की कमी का मामला उठाया तो उन्हें संसदीय कमिटी के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया.'
Congress President Rahul Gandhi in Dehradun on Manish Khanduri, son of former Uttarakhand CM & BJP leader Maj Gen (Retd) BC Khanduri, joining Congress: I will tell you why he is here today. You all know his father very well. He was the Chairman of Parliament Defence Committee. pic.twitter.com/p54I3jPgFC
— ANI (@ANI) March 16, 2019
बता दें कि रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए पोज दिया और बाद में देशभक्ति की बातें कीं. उस समय हमारे प्रधानमंत्री कॉर्बेट पार्क में नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिये फिल्म बना रहे थे.