मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में स्थित विजय नगर में एक घर का हिस्सा गिरने से 2 लोगों की मौत: बीएमसी
गुजरात: अमरेली के सुरगापारा गांव में एक बच्ची 45-50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गिरी, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है.
#WATCH गुजरात: अमरेली के सुरगापारा गांव में एक बच्ची 45-50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गिरी, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान जारी है। https://t.co/4fF7YMHnzO pic.twitter.com/MxFxhLwm30— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत एक दिन के लिए और बढ़ा दी है. उन्हें आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था. अब कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Swati Maliwal assault case | Delhi's Tis Hazari court extends judicial custody of Bibhav Kumar for one day. He was produced through video conferencing. He will be produced before court tomorrow.— ANI (@ANI) June 14, 2024
मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर 14 करोड़ 60 लाख रुपए नकद और 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा जब्त की. पुलिस ने सट्टेबाजों के दूसरे ठिकाने पर छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया. 10 से ज़्यादा मोबाइल और 7 लैपटॉप जब्त किए. मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा अभी भी फरार है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Ujjain police raided a house & seized Rs 14 crore 60 lakh in cash and seized 7 kg silver and foreign currency of 7 countries. Police raided the second hideout of the bookies and arrested 9 people. They seized more than 10 mobiles and 7 laptops. The main… pic.twitter.com/tmhnpUVLuK— ANI (@ANI) June 14, 2024
छत्तीसगढ़ में बीजापुर के मद्देड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत IED विस्फोट में एक DRG जवान घायल हो गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Chhattisgarh: One DRG jawan injured in an IED blast under Madded Police Station PS in Bijapur. Details awaited.— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 14, 2024
ओडिशा में भाजपा विधायक रणेंद्र प्रताप स्वैन ने राज्यपाल रघुबर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मौजूदगी में प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली.
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: भाजपा विधायक रणेंद्र प्रताप स्वैन ने राज्यपाल रघुबर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मौजूदगी में प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/8XaFSAetuC— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
NEET परीक्षा विवाद पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पर मैंने कई लोगों से बात की है. लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं. अगर इतने बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है, तो इसमें भ्रष्टाचार भी हुआ होगा. इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए. सरकार की भागीदारी के बिना इतनी बड़ी बात नहीं हो सकती.
#WATCH दिल्ली: NEET परीक्षा विवाद पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इस पर मैंने कई लोगों से बात की है, लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं... अगर इतने बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है, तो इसमें भ्रष्टाचार भी हुआ होगा... इस मामले की सुप्रीम… pic.twitter.com/MaLNmNZRI6— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
अहमदाबाद के दानिलिमदा इलाके में स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई है. घटना की सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: अहमदाबाद के दानिलिमदा इलाके में स्थित गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/hENdDkPibl— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीय पीड़ितों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा.
#WATCH एर्नाकुलम: कुवैत में आग लगने की घटना में 45 भारतीय पीड़ितों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।
(सोर्स: सीआईएएल) pic.twitter.com/LKfFjZHC4y— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब से पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की.
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब से पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की।
(सोर्स: AAP) pic.twitter.com/Y3xc5Y2ulf— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, June 14, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर कुछ ही देर में कोच्चि पहुंचेगा भारतीय सेना का विमान
कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि कुछ ही देर में शव यहां पहुंच जाएगा. एंबुलेंस पहुंच गए हैं, प्रत्येक एंबुलेंस में पुलिस की टीम उपस्थित रहेगी. सभी तैयारी की जा चुकी हैं. मुख्यमंत्री भी यहां पहुंच रहे हैं.
#WATCH एर्नाकुलम: कुवैत अग्निकांड पर केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, "कुछ ही देर में शवों को यहां लाया जाएगा। मुख्यमंत्री भी यहां पहुंच रहे हैं। एंबुलेंस पहुंच गए हैं, प्रत्येक एंबुलेंस में पुलिस की टीम उपस्थित रहेगी... सभी तैयारी की जा चुकी हैं। यह एक बेहद… pic.twitter.com/PtQ2ymaUx0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए भाजपा को बताया अहंकारी
संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए भाजपा अहंकारी और इंडिया गठबंधन को राम विरोधी बताया है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए. जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अंहकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. लेकिन जो उसको पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी.
आंध्र प्रदेश और एमपी में भीषण सड़क हादसा, कुल 11 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले में दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आज सुबह रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गये.
सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश, बोले- बकरीद पर सड़कों पर नहीं होगी नमाज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान पहले से ही तय होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी न हो. विवादित/संवेदनशील स्थलों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए. प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो.