लोकसभा चुनाव 2019: 24 साल बाद एक मंच पर दिखेंगे मुलायम सिंह और मायावती, अखिलेश यादव करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
साल 1995 के बाद पहली बार मायावती और मुलायम सिंह यादव एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी में 19 अप्रैल को गठबंधन की संयुक्त रैली में लंबे समय बाद मुलायम और मायावती एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की जंग बेहद दिलचस्प होगी. राजनीति की इस लड़ाई ने कई बिगड़े रिश्ते बना दिए है. आलम यह है कि लंबे समय से एक दूसरे के दुश्मन मायावती (Mayawati) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी साथ हो गए हैं. साल 1995 के बाद पहली बार मायावती और मुलायम सिंह यादव एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी में 19 अप्रैल को गठबंधन की संयुक्त रैली में लंबे समय बाद मुलायम और मायावती एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहेंगे.
मैनपुरी में 19 अप्रैल को गठबंधन की संयुक्त रैली में लंबे समय बाद मुलायम व मायावती एक साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. अखिलेश यादव, मायावती व अजित सिंह की प्रदेश में 11 संयुक्त रैलियां होंगी. एसपी-बीएसपी के चुनावी मेल का शुभारंभ नवरात्र में 7 अप्रैल को देवबंद (सहारनपुर) में साझा रैली के साथ होगा. इसी के साथ अखिलेश अलग-अलग सभाएं करेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने SC को बताया- 50 फीसदी VVPAT के मिलान से नतीजों में होगी देरी
एसपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात अप्रैल को देवबंद में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन की पहली संयुक्त रैली के बाद ही प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे. देवबंद की संयुक्त रैली में सहारनपुर, कैराना, बिजनौर और मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी में एक अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. बता दें कि मुलायम सिंह 1996, 2004, 2009 और 2014 में मैनपुरी से सांसद चुने जा चुके हैं. साल 2014 में वह मैनपुरी के साथ ही आजमगढ़ सीट से भी चुनाव जीते थे. बाद में उन्होंने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी.