बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अक्सर अपने मजेदार ट्वीट के लिए चर्चा में रहते हैं. इसी क्रम में लालू प्रसाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक मजेदार वीडियो (Video) शेयर किया है. इस वीडियो में लालू प्रसाद अपने अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर चुटकी ले रहे हैं. दरअसल, उन्होंने डबस्मैश एप्लीकेशन के माध्यम से पीएम मोदी के पुराने भाषणों को एक साथ जोड़ते हुए 17 सेकंड का एक मजेदार वीडियो बनाया है. लालू प्रसाद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मुफ़्त में ले लो 15 लाख, अच्छे दिन और जुमला'.
लालू प्रसाद के इस वीडियो की शुरुआत होती है मेरे देश के प्यारे भाइयों और बहनों से, इसके बाद अच्छे दिन का डायलॉग जोड़ा गया है. फिर 15 लाख के डायलॉग को जोड़ा गया है और आखिर में अमित शाह का वो बयान जहां उन्होंने 15 लाख की बात को चुनावी जुमलों करार दिया था. यह भी पढ़ें- राबड़ी देवी ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना, कहा- नीतीश कुमार के 'कबूतर' को घर से निकाल दिया था
देखें वीडियो-
मुफ़्त में ले लो 15 लाख, अच्छे दिन और जुमला। pic.twitter.com/2Pfhg2QemK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 13, 2019
गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के कई मामलों में जेल में सजा काट रहे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इस तरह, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान प्रचार करने की लालू प्रसाद की उम्मीदों पर पानी फिर गया. हालांकि लालू प्रसाद ट्विटर के जरिए पीएम मोदी, सीएम नीतीश और बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं.