लोकसभा चुनाव 2019: लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- इसका कोई ठिकाना नहीं, कब-कहां लुढ़क जाए?
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits- PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सातवें यानी आखिरी चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम से थम जाएगा. अंतिम चरण में बिहार (Bihar) के आठ लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने शुक्रवार को ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, 'बिना धनुष के तीर चला रहा है. बिना वचन के बोल रहा है. इसका कौनो ठिकाना है कब, कहां, कैसे और क्यों लुढ़क जाए? पलटू-सलटू पब्लिक कमिट्मेंट भी कुछ होता है जी. लोकराज लोकलाज से चलता है. जिनकी आंखों का पानी सुख गया है उनमें लोकशर्म कहां रहेगा?'

उधर, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'नीतीश चाचा जी, आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तो घोषणा पत्र जारी कर दीजिए. भजपाईया सब कुछ कहेगा तो हम देख लेंगे चाचा. आप डरिए मत चाचा.' तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर के लिखा था, 'आदरणीय नीतीश चाचा जी, आखिरी चरण के आखिरी दिन तो कम से कम अपना घोषणा पत्र जारी कर दीजिए. भाजपाई सब से इतना भी मत डरिए. अन्यथा लोग कहेंगे, एक बिहारी मुख्यमंत्री बाहरियों से डर गया. सिद्धांत, नीति, नियत, नियम, नैतिकता, स्वतंत्र विचार कुछ बचा है कि नहीं? चाचा जी, क्या हाल बना लिया आपने?' यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में अंतिम चरण में पीएम मोदी के चार मंत्रियों की साख दांव पर

वहीं, राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, 'ई चुनाव में भाजपा अवरू जदयू मुद्दाविहिन बात करके जनता के ठगे के काम करता. जनता के मूल समस्या जैसे रोटी-रोजी-रोजगार, पढ़ाई-लिखाई, कमाई-दवाई, राशन-किरासन अवरू मंहगाई पे कौनो ध्यान नईखे देत. अब दाल नहीं गलेगी, जनता काफी होशियार हो गईल बा.'