लोकसभा चुनाव 2019 Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण (Fourth Phase) के मतदान के दौरान बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) मेंं सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने सोमवार को मतदान किया. मतदान से पहले कन्हैया कुमार ने कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वाली ताकतों को बेगूसराय में मुंह की खानी पड़ेगी. बेगूसराय में कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से है. वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तनवीर हसन को चुनावी मैदान में उतारा है. बेगूसराय में कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी की वजह से यह सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.
#Bihar: CPI candidate from Begusarai, Kanhaiya Kumar after casting his vote at a polling centre in Begusarai. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/zL57N8dUDB
— ANI (@ANI) April 29, 2019
#Bihar: CPI candidate from Begusarai, Kanhaiya Kumar arrives to cast his vote at a polling centre in the city, says, "Begusarai ko badnam karne wali takton ko Begusarai mein muh ki khani padegi." He is contesting against BJP leader Giriraj Singh in Begusarai. pic.twitter.com/N6wWqT0J3j
— ANI (@ANI) April 29, 2019
पिछले लोकसभा चुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी तनवीर हसन ने बेगूसराय में बीजेपी को जबरदस्त टक्कर दी थी, लेकिन बीजेपी के भोला सिंह से वह 58,000 से ज्यादा मतों से हार गए थे. उस चुनाव में सीपीआई के राजेंद्र प्रसाद सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. भोला सिंह को 4,28,227 मत तो तनवीर हसन को 3,69,892 मत मिले थे. बेगूसराय की राजनीति जाति पर आधारित रही है. बछवाड़ा, तेघड़ा, बेगूसराय, मटिहानी, बलिया, बखरी, चेरियाबरियारपुर सात विधानसभा क्षेत्र वाले बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में एक अनुमान के मुताबिक, 19 लाख मतदाताओं में से भूमिहार मतदाता करीब 19 फीसदी, 15 फीसदी मुस्लिम, 12 फीसदी यादव और सात फीसदी कुर्मी हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में बिहार के बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
बेगूसराय की राजनीति मुख्य रूप से भूमिहार जाति के आसपास घूमती है. इस बात का सबूत है कि पिछले 10 लोकसभा चुनावों में से कम से कम नौ बार भूमिहार सांसद बने हैं. हालांकि, इस रोचक जंग में किसकी जीत होगी, इसका पता तो 23 मई के चुनाव परिणाम आने के बाद ही चलेगा.
आईएएनएस इनपुट