लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शाम छह बजे समाप्त हो गया. इसके साथ ही 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1239 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई थी. चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ जगह शाम छह बजे तक मतदान हुआ. पहले चरण में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल (West Bengal) और त्रिपुरा (Tripura) में वोटिंग हुई जबकि बिहार (Bihar) में सबसे कम मतदान हुआ. पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान हुआ.
आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर 66 फीसदी, उत्तराखंड की पांच सीटों पर 57.85, तेलंगाना की 17 सीटों पर 60 फीसदी, सिक्किम, मिजोरम और नगालैंड की एक-एक सीटों पर क्रमश 69, 60 और 78 फीसदी वोट पड़े. त्रिपुरा की एक सीट पर 81. 8 फीसदी और असम की पांच सीटों पर 68 प्रतिशत वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर 81 फीसदी वोट पड़े.
#IndiaElections2019 voter turnout: Sikkim (1 seat) - 69%, Mizoram (1 seat) - 60%, Nagaland (1 seat) - 78%, Manipur (1 seat) - 78.2%, Tripura (1 seat) - 81.8%, Assam (5 seats) - 68%, West Bengal (2 seats) - 81%. Final turnout is expected to rise. pic.twitter.com/HkoYVvm2pc
— ANI (@ANI) April 11, 2019
उत्तर प्रदेश में 63 .69 फीसदी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरुवार शाम छह बजे तक 63.69 फीसदी औसत मतदान हुआ है. साल 2014 में इन सीटों पर 65.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. वैसे मुख्य चुनाव अधिकारी का मानना है कि अभी दो से तीन प्रतिशत मतदान बढ़ सकता है क्योंकि कुछ लोकसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रो के बाहर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की लाइनें थीं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: शख्स ने किया वोट का खुलासा, तस्वीरें फेसबुक पर लगाईं, मामला दर्ज
बिहार में 44 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
बिहार में पहले चरण के लोकसभा चुनाव में चार सीटों- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसके साथ ही 44 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान, बीजेपी के सुशील सिंह जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. पहले चरण में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शाम छह बजे तक इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत औसतन करीब 53 प्रतिशत रहा.
महाराष्ट्र की सात लोकसभा सीटों पर 55.78 प्रतिशत मतदान
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सात सीटों पर 55.78 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने कहा कि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा सीट पर 61.33 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि भंडारा-गोंदिया में 60.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चन्द्रपुर में 55.97 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद वर्धा में 55.36 प्रतिशत, यवतमाल-वाशिम में 53.97, नागपुर में 53.13 प्रतिशत और रामटेक (एससी) सीट पर 51.72 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान के दौरान हिंसा, ईवीएम गड़बड़ी आदि की शिकायतें
साल 2019 के लोकसभा चुनावों की शुरुआत गुरुवार को झड़पों, ईवीएम में गड़बड़ी और कई अन्य शिकायतों के साथ हुई. आंध्र प्रदेश में हुई झड़पों में दो लोग मारे गए, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में एक आईईडी धमाका हुआ और कई जगहों पर वोटरों ने मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने की शिकायत की. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से हिंसा की खबरें सामने आई हैं जबकि तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के एन. चंद्रबाबू नायडू, आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित कई पार्टियों के प्रमुखों ने प्रशासनिक और अन्य खामियों के बारे में शिकायतें की. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में विपक्ष को उम्मीदवार ढूंढ़ने के लिए करनी पड़ रही है माथापच्ची
आंध्र प्रदेश में आज लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. आंध्र के अनंतपुरम जिले के तड़ीपत्री विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में हुई झड़प में सत्ताधारी तेदेपा के एक कार्यकर्ता और मुख्य विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. महाराष्ट्र में नक्सलियों ने मतदान के वक्त गढ़चिरौली जिले के वाघेजरी इलाके के एक मतदान केंद्र के पास एक आईईडी धमाका किया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बाद में जिले के एटापल्ली में हुए एक आईईडी धमाके में चुनाव दल को लेकर जा रहे दो पुलिस कमांडो जख्मी हो गए. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मतदान के वक्त चार नक्सली गिरफ्तार किए गए और उनके पास से हथियार जब्त किए गए. आज तड़के बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर में नक्सलियों ने एक आईईडी धमाका कराया. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना में बीएसएफ जवानों ने एक मतदान केंद्र पर हवा में फायरिंग की. यह फायरिंग उस वक्त की गई जब अपने पहचान-पत्र के बगैर आए कुछ लोगों ने वोट डालने के लिए मतदान केंद्र परिसर में दाखिल होने की कोशिश की.