लोकसभा चुनाव 2019: शख्स ने किया वोट का खुलासा, तस्वीरें फेसबुक पर लगाईं, मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में एक व्यक्ति पर गुरुवार को चुनाव दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. उसने सोशल मीडिया (Social Media) पर कथित तौर पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें दिख रहा है कि वह किस उम्मीदवार को वोट कर रहा है. युग सिसोदिया (Yug Sisodia) ने आज सुबह फेसबुक (Facebook) पर दो तस्वीरें लगाईं. एक में वह मतदान केंद्र के बाहर उंगली में स्याही लगाए हुए दिख रहा है और दूसरे में एक मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के साथ दिख रहा है.

प्रशासन की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने चुनाव के दौरान वोटिंग प्रक्रिया की गोपनीयता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.’’ यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में विपक्ष को उम्मीदवार ढूंढ़ने के लिए करनी पड़ रही है माथापच्ची

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों के तहत आज देश की 91 सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ. अब दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.

भाषा इनपुट