Lok Sabha Elections 2019 Exit Poll Results Live News Updates: देश में मोदी लहर बरकरार, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
क्या मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आएगी या विपक्ष को मौका मिलेगा या फिर सियासी गुना-गणित से तीसरे मोर्चे की संभावना बनेगी. इसे लेकर सबकी नजरें एग्जिट पोल पर रहेंगी.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के आखिरी चरण की वोटिंग आज यानी रविवार शाम छह बजे खत्म हो गयी है. इसके साथ ही सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर सरकार किसकी बनेगी, क्या मोदी सरकार (Modi Govt) दोबारा सत्ता में आएगी या विपक्ष को मौका मिलेगा या फिर सियासी गुना-गणित से तीसरे मोर्चे की संभावना बनेगी. इसे लेकर सबकी नजरें एग्जिट पोल पर है. बताना चाहते है कि आज शाम 6 बजे आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होते ही न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे और इससे एक तरह से संकेत मिल जाएगा. जब तक औपचारिक नतीजे नहीं आ जाते, तब तक अनुमानों पर सिर्फ चर्चा जारी रहेगी.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुआ. पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में 19 मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई.