लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली कांग्रेस नेता राज कुमार चौहान (Raj Kumar Chauhan) के समर्थकों ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस नेता राज कुमार चौहान (Raj Kumar Chauhan) के समर्थकों ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. चौहान के समर्थकों ने इन अटकलों के बीच प्रदर्शन किया कि किसी बाहरी व्यक्ति को तरजीह देकर उन्हें टिकट से वंचित किया जा रहा है. चौहान के समर्थन में तख्तियां थामे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं के खिलाफ नारे लगाए.
तख्तियों पर लिखा था, "राज कुमार चौहान हमारे उम्मीदवार हैं और कोई बाहरी व्यक्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा." पार्टी के नेताओं के अनुसार, कांग्रेस नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, चांदनी चौक से तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं और दिल्ली पार्टी इकाई की प्रमुख शीला दीक्षित, पश्चिम दिल्ली से ओलंपियन रेसलर सुशील कुमार, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली.
दक्षिण दिल्ली से रमेश कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से राज कुमार चौहान को मैदान में उतारने के लिए तैयार है. हालांकि, चौहान के समर्थक यह खबर फैलने के बाद नाराज हो गए कि उन्हें (चौहान को) टिकट नहीं दिया जा रहा है.