लोकसभा चुनाव 2019: पटना में कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा, निखिल कुमार का टिकट कटने का विरोध, देखें Video
पटना में कांग्रेस ऑफिस में हंगामा करते कार्यकर्ता (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर बिहार (Bihar) में महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच हुए सीट बंटवारे के बाद कई नेताओं और उनके समर्थकों में गहरा असंतोष हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पटना (Patna) में कांग्रेस (Congress) दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और धक्का-मुक्की भी की. दरअसल, ये सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार (Nikhil Kumar) का औरंगाबाद (Aurangabad) सीट से टिकट काटे जाने को लेकर हंगामा कर रहे थे. निखिल कुमार ने औरंगाबाद सीट से साल 2004 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में वे औरंगाबाद सीट से हार गए थे.

बिहार में महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच हुए सीट बंटवारे के बाद औरंगाबाद सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के खाते में गई है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने औरंगाबाद सीट से उपेंद्र प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की औरंगाबाद सीट पर BJP के सुशील कुमार सिंह और HAM के उपेंद्र प्रसाद के बीच होगा मुकाबला

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. बिहार में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को औरंगाबाद के अलावा जमुई, गया और नवादा सीट पर मतदान होंगे. 23 मई को मतगणना होगी.